Wifi का पासवर्ड कैसे पता करें? विंडोज़ 10 pc में वाईफाई पासवर्ड कैसे पता करें? - TECHSOLUTION

Breaking

BANNER 728X90

Wednesday, July 22, 2020

Wifi का पासवर्ड कैसे पता करें? विंडोज़ 10 pc में वाईफाई पासवर्ड कैसे पता करें?



   इस दौर में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जो मोबाईल या पीसी  का इस्तेमाल नहीं करता होगा चाहे अपना जरूरी काम करने के लिए या फिर मनोरंजन के लिए, और इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज जिसकी जरूरत पड़ती है वो है इंटरनेट। परंतु अभी के समय मे बहुत सारे जगहों पर 

Windows 7 पीसी में Wifi का पासवर्ड कैसे पता करें?

अगर आप विंडोज़ 7 के पीसी या लैपटॉप मे अपने वाईफाई को कनेक्ट किया था और आप उसका पासवर्ड भूल गए है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आज हम जानेंगे की विंडोज़ 7 मे सेव  किया हुआ वाईफाई का फससवॉर्ड पता करना सीखेंगे, स्टेप बाइ  स्टेप। 

Step  1   सबसे पहले अपना पीसी या लैपटॉप ऑन कर लें

स्टैटस बार मे वाईफाई का आइकान पे क्लिक करें वहाँ आपको पासवर्ड व्यू करने का ऑप्शन मिल जाएगा।  

Windows 10 पीसी में Wifi का पासवर्ड कैसे पता करें?

विंडोज़ 7 की तरह अगर आप विंडोज़ 10 मे भी वाईफाई का पासवर्ड पता करना चाहेंगे तो आपको परेसानी होगी आप पासवर्ड पता नहीं कर पाएंगे क्योंकि विंडोज़ 10 विंडोज़ 7 से बहुत अलग होता। तो अगर आप विंडोज़ 10 चलते है और आप विंडोज़ 10 मे वाईफाई का पासवर्ड पता करना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप 1 

स्टैटस बार मे दिख रहे वाईफाई का आइकान पे क्लिक करे 

Step 2 

और नीचे दिख रहे Network & Internet Setting पर क्लिक करें। इंटरनेट सेटिंग ओपन हो जाएगा। 

स्टेप 2 सेटिंग पेज मे दिख रहे वाईफाई के ऑप्शन पे क्लिक करें । 
स्टेप 3 Right साइड पे दिख रहे Network and Sharing के ऑप्शन पे क्लिक करें। Network and Sharing सेंटर ओपन हो जाएगा। 
स्टेप 4 


f

f

f

Mobile  में Wifi का पासवर्ड कैसे पता करें?




No comments:

Post a Comment

Mahatma Gandhi Quiz Mahatma Gandhi Quiz 1. What was Mahatma Gandhi's full name? Mohanda...